बनारस में ड्रमर शिवमणि ने ड्रम बजाकर गंगा आरती में की शिरकत, देखिए Video - शिवमणि की न्यूज
वाराणसी: अनोखे तरीके से ड्रम बजाने के कारण पूरे विश्व में एक अलग पहचान बना चुके बॉलीवुड के ड्रमर शिवमणि सोमवार को वाराणसी में थे. शाम को वह गंगा आरती में शामिल होने के लिए पहुंचे. यहां वह एक अलग ही अंदाज में नजर आए. शिवमणि ने गंगा आरती में शामिल होने के साथ ही धर्म के साथ गंगा आरती का ऐसा तारतम्य बैठाया कि वहां मौजूद लोग भी तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं सके. भजन पूजन और मंत्रोच्चारण के बीच शिवामणि ने ड्रम के साथ ताल में ताल मिलाकर गंगा आरती को एक अलग ही रूप में प्रस्तुत किया. गंगा आरती देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो उठा.