लंपी वायरस से बचाव के लिए साधु संत ने किया भजन कीर्तन, देखें वीडियो - भारत में लंपी में वायरस
देश के कई राज्यों में लंपी वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस वायरस से हजारों पशुओं की मौत हो चुकी है. हालांकि शासन प्रशासन लंपी वायरस से बचाव (lumpy virus treatment) के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं, मथुरा में लंपी वायरस (lumpy virus in mathura) से बचाव के लिए अब साधु संत भी मैदान में उतर चुके हैं. यहां साधु संतो ने ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा प्रारंभ कर दी है. साथ ही भजन कीर्तन कर लंपी वायरस से निजात दिलाने के लिए भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना कर रहे हैं. बता दें कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों के पशुओं में लंपी वायरस फैल चुका है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST