अचानक सामने आया 7 फीट का अजगर, देखें फिर क्या हुआ - बहराइच न्यूज टुडे
बहराइच के विकास खंड शिवपुर क्षेत्र में गुरुवार को विशालकाय अजगर पाए जाने से चंदेला खुर्द गांव में (Chandela Khurd Bahraich) हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि चंदेला खुर्द गांव निवासी दिलीप कुमार पांडेय के घर के पीछे अजगर देखा गया. वह बकरी को निवाला बनाने के फिराक में था. तभी ग्रामीणों की नजर पड़ गई. स्थानीय लोगों ने वन विभाग को मामले की सूचना दी. वन कर्मियों के देरी होने के कारण गांव के लोगों ने अजगर का रेस्क्यू किया और उसे पास के जंगल में छोड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अजगर के निकलने से भय का माहौल हो गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST