कविता पाठ करने से रोके जाने पर अनामिका जैन ने बिहार सरकार को शायराना अंदाज में दिया जवाब, देखें VIDEO - anamika jain amber interview
बिहार के सोनपुर मेले में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में मशहूर कवयित्री अनामिका जैन अंबर को काव्य पाठ करने से रोके जाने के बाद से माहौल गर्म है. बिहार से मेरठ अपने घर पहुंचने पर ईटीवी भारत से अनामिका ने एक्सक्लुसिव बातचीत की है. अनामिका ने शेर पढ़कर बिहार सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि 'मिटाकर मुझको रख देने की हर हसरत को भी देखूंगी, खुदा खुद को भी समझे उनकी ताकत को भी देखूंगी,मुकद्दर को मेरे तय करने वालों आज यह सुनलो मोहब्बत को भी देखूंगी मैं नफरत को भी देखूंगी.'
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST