पीएम मोदी ने पूर्वांचल को दी सौगात: काशीवासी बोले- वह जब भी आते हैं, हमारी झोली खुशियों से भर देते हैं - पीएम मोदी का वाराणसी दौरा
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 18, 2023, 5:25 PM IST
|Updated : Dec 18, 2023, 8:20 PM IST
वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में थे. उन्होंने 19000 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात पूरे पूर्वांचल को दी. प्रधानमंत्री ने इस दौरान बनारसी अंदाज में काशी के लोगों से बातचीत भी की. पीएम की सौगात पर काशी के लोग क्या बोले, इस संबंध में जनसभा में मौजूद लोगों से बातचीत की गई. लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री की सौगात से सभी काशीवासी गदगद हैं. वह जब भी आते हैं, हमारी झोली खुशियों से भर देते हैं. इस बार भी उनकी योजनाओं ने हमारे जीवन में खुशियों को ला दिया है. वह ऐसे नेता व अभिभावक हैं, जो हम सब के बारे में सोचते हैं. इस बार की सौगातों ने यातायात व्यवस्था को सुगम बना दिया और इसके साथ ही जन चौपाल के जरिए वह आम जनमानस से मिले. यह लोगों को ऊर्जा से भरने वाला है. उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी ने पूरे बनारसी अंदाज में हम लोगों के साथ बातचीत की. यही हमारे लिए खास है.