उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

PM Modi

ETV Bharat / videos

PM Modi वाराणसी दौरा; प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों से की लंबी बात, किसानी का तरीका जाना - पीएम मोदी का वाराणसी दौरा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 2:26 PM IST

वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिन के प्रवास पर वाराणसी में थे. अपने प्रवास के दूसरे दिन पीएम मोदी सेवापुरी विधानसभा के बरकी में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान जन चौपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए, जहां पर अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे, जहां पर बारी-बारी से पीएम मोदी जा रहे थे. वहीं एक स्टॉल था 'प्राकृतिक खेती का स्टॉल'. जहां पीएम मोदी काफी देर रुके रहे और किसानों से बातचीत की, उनकी खेती के बारे में जाना. इस दौरान ईटीवी भारत ने वहां मौजूद दो किसानों से बात की. उनमें से एक किसान थे उदयभान, जो तीन साल से प्राकृतिक खेती कर रहे हैं. इनके साथ ही सुमन भी थीं, जो चार साल से प्राकृतिक खेती कर रही हैं. इन्होंने बताया कि ये लोग न सिर्फ खेती कर रहे हैं, बल्कि इन्हें इसके लिए ट्रेनिंग मिली है और ये खुद दूसरे किसानों को ट्रेनिंग दे रहे हैं. आइए जानते हैं इन किसानों ने कैसे आत्मनिर्भरता का रास्ता चुना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details