थूक कर चाटने वाला स्पेशलिस्ट नेता हैं ओपी राजभर: मंत्री अनिल राजभर - बलुआ गंगा घाट पर देव दीपावली
योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर (Minister Anil Rajbhar) के बिगड़े बोल का वीडियो सामने आया है. उन्होंने ओमप्रकाश राजभर को थूककर चाटने वाला नेता करार दिया है. साथ ही बेशर्म और बयानवीर नेता की संज्ञा दी है. जिसके बाद एक बार फिर राजभर बनाम राजभर की लड़ाई तेज हो गई है. उन्होंने विधानसभा चुनाव में 2 सीट से ज्यादा सीट आने पर राजनीति छोड़ने वाले बयान का जिक्र भी किया है. यह वीडियो सोमवार को पश्चिम वाहिनी बलुआ गंगा घाट पर देव दीपावली में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. इस दौरान अनिल राजभर ने कहा कि जिन लोगों के साथ गाड़ियों में घूम कर विधान सभा चुनाव में 2 सीट से अधिक भाजपा की आने पर राजनीति से संन्यास लेने की बात कही थी, ऐसे नेताओं को भाजपा नहीं पसंद करती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST