'सनातन धर्म के मंदिरों से हटाई जाए साईं बाबा की प्रतिमा', श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत ने छेड़ा नया राग - Shri Kashi Vishwanath Temple
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने साईबाबा की प्रतिमा को मंदिरों में रखने का विरोध किया है. उन्होंंने बयान जारी करते हुए कहा है कि सनातन धर्मियों के मंदिरों से साईं बाबा की प्रतिमा हटाई जानी चाहिए. हम मंदिरों में साईं बाबा की प्रतिमा की पूजा का विरोध करेंगे. महंत और सनातन रक्षक दल के संरक्षक डॉ. कुलपति तिवारी ने कहा कि हमारे सनातन धर्म के सर्वोच्च धर्माचार्य शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज साबित कर चुके हैं कि साईं बाबा चांद मियां थे. सभी मंदिरों के पुजारियों और महंतों का हम आह्वान कर रहे हैं कि वह साईं बाबा की प्रतिमा को तत्काल बाहर करें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST