उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Etv Bharat

ETV Bharat / videos

यूपी पुलिस के दारोगा ने बिल्डर से मांगे पैसे, अब होगी यह कार्रवाई - लखनऊ का वायरल वीडियो

By

Published : May 8, 2023, 8:33 AM IST

लखनऊ :चौक कोतवाली इलाके के दारोगा का बिल्डर से पैसे मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हुए इस वीडियो का उच्च अधिकारीयों ने संज्ञान लिया है और जांच की जा रही. अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दारोगा अखिलेश कुमार यादव पर कार्रवाई की जाएगी. उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दारोगा की बिल्डर से बात चीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दारोगा बिल्डर से पैसे मांगने की बातचीत रिकॉर्ड है. साथ ही इक महिला पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है. यह वीडियो लखनऊ चौक कोतवाली के यहियागंज चौकी इंचार्ज अखिलेश कुमार यादव का बताया जा रहा है. इसमें दारोगा द्वारा महिला को भद्दी भद्दी गालियां दी जा रही हैं इसके साथ ही केंद्र से मालदा टाउन जाने की बात हो रही है.

वायरल वीडियो का उच्च अधिकारियों ने लिया संज्ञान

राजधानी लखनऊ में वायरल हो रहे इस वीडियो को चौक कोतवाली क्षेत्र इलाके के यहियागंज चौकी इंचार्ज अखिलेश यादव का बताया जा रहा है. जिस पर उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लिया है. DCP West ने इस मामले की जांच ACP चौक को दी है. एसीपी चौक आईपी सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. सत्यता सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
 

यह भी पढ़ें : यूपी में मिले कोविड के 114 संक्रमित, कम हुआ संक्रमण का खतरा

यह भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव: दूसरे चरण के मतदान को लेकर निर्वाचन आयुक्त ने अफसरों को दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details