हापुड़ घटना को लेकर मेरठ में वकीलों ने किया हंगामा, रजिस्ट्री ऑफिस पर लगाया ताला
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 12, 2023, 4:21 PM IST
मेरठ: हापुड़ वकीलों पर लाठीचार्ज को लेकर अधिवक्ताओं का गुस्सा कम होने के बजाय सातवें आसमान पर पहुंच गया है. नाराज वकीलों ने डीएम ऑफिस के पास हंगामा किया और रजिस्ट्री ऑफिस बंद करा दिए. इसकी वजह से रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है और सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. वकीलों ने बार काउंसिल के आह्वान पर बड़े आंदोलन की तैयारी कर ली है. वकीलों का कहना है कि एसआईटी पर हमें भरोसा नहीं है और जब तक एसपी, कोतवाल और सीओ को बर्खास्त नहीं किया जाता हम खामोश नहीं बैठेंगे. वकीलों ने डीएम ऑफिस के पास धरना प्रदर्शन किया. साथ ही आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार की है. अधिवक्ताओं का कहना है कि सरकार ने एसआईटी के सिवाय कुछ नहीं दिया. हमे न्याय की उम्मीद नहीं है. गुस्साए अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री दफ्तर पहुंचकर वहां भी काम बंद करा दिया. अधिवक्ताओं का कहना है कि 15 दिन हो चुके हैं और उनके दर्द को समझने वाला कोई नहीं है. वकीलों का कहना है कि एसआईटी स्थानीय दुकानदार हैं, उनसे बात करेगी. स्थानीय लोग अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के दबाव में रह सकते हैं. अधिवक्ताओं का कहना है कि हापुड़ के पुलिस अधिकारियों को हटाया जाए.