उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Kanwar

ETV Bharat / videos

Watch Video: बीमार मां ठीक हुई तो बेटा 121 लीटर गंगाजल कंधे पर लेकर शुरू की कांवड़ यात्रा - शिवभक्त शुभम जाटव

By

Published : Jul 12, 2023, 10:09 PM IST


मेरठ:पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा में विभिन्न रूपों में भगवान भोलेनाथ के भक्त देखने को मिल रहे हैं. इन दिनों माहौल पूरी तरह से शिवमय हो गया है. सावन माह में भोलेनाथ के भक्त लगातार मेरठ जिले की सीमा से होकर अपने गंतव्यों की तरफ बढ़ रहे हैं. ऐसे में गाजियाबाद जिले के मोदीनगर क्षेत्र निवासी एक शिव भक्त शुभम जाटव अपनी बीमार मां की सलामती की दुआ मांगी थी. मां के स्वस्थ होने पर शुभम ने हरिद्वार से कंधे पर कांवड़ में 121 लीटर जल लेकर यात्रा कर रहे हैं. वहीं, एक भक्त शगुन 101 लीटर गंगाजल कलश में लेकर हरिद्वार से चले थे. शगुन ने बताया कि भोलेनाथ में उनकी अगाध श्रद्धा है. जल भरे कलश लेकर कांवड़ यात्रा कर रहे विपिन चौधरी ने बताया कि उन्हें रास्ते में कोई परेशानी नहीं हुई. बता दें कि महाशिवरात्रि से पहले सभी कांवड़ियों को अपनी-अपनी मंजिल पर पहुंचना है. जिसको लेकर वह चाहे बारिश हो या फिर तेज धूंप हर हाल में निंरतर आगे बढ़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details