आजमगढ़ में विद्युत बिल वसूलने पहुंची टीम को ग्राम प्रधान ने बनाया बंधक, देखें Video - आजमगढ़ में विद्युत बिल कर्मचारी बंधक
आजमगढ़ के तहसील सगड़ी क्षेत्र में विद्युत बिलों के बकाए की वसूली के लिए पहुंची टीम को एक शख्स ने जबरन बंधक बना लिया. बताया जा रहा है कि इस शख्स ने डंडे के बल पर विद्युत कर्मियों को धमकाते हुए उनके पास से मौजूद वसूली दस्तावेजों को छीन लिया. इसकी जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बंधक कर्मचारियों को मुक्त कराया. इस शख्स का नाम अतुल राय बताया जा रहा है, जो एक ग्राम प्रधान है. वहीं, इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST