पूर्व सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने हेलीकाप्टर से श्रद्धालुओं पर बरसाए फूल - अमरोहा हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 26, 2023, 8:45 PM IST
अमरोहा :रविवार को अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के तिगरी गंगा धाम पर लगने वाले ऐतिहासिक गंगा मेले में हेलीकॉप्टर से श्रद्धालाओं पर पूर्व सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने पुष्प वर्षा की. पूर्व सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने दोपहर दो बजे अपने फॉर्म हाउस से गंगा तिगरी धाम के श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करने के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी. वहीं दोपहर 3 बजे गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र से भाजपा नेता डॉक्टर कमल मलिक ने भी श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की. डॉक्टर कमल ने पहली बार हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की है. पूर्व सांसद हर वर्ष लगने वाले गंगा मेले में श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करते रहे हैं. इसी के तहत इस बार भी उन्होंने फूल बरसाए हैं. इस कार्यक्रम में पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी शिरकत की. मेले को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि नेताओं की सक्रियता को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.