जब अखिलेश यादव से नहीं मिल पाए पूर्व MLC तो जड़ दिया सपा कार्यकर्ता को थप्पड़, वीडियो वायरल - पूर्व एमएलसी ने सपा कार्यकर्ता को मारा थप्पड़
पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव को अपने ही कार्यकर्ता को थप्पड़ मारना महंगा पड़ रहा है. वायरल वीडियो में कमला प्रसाद यादव कार्यकर्ता को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, सोमवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव जिले में स्थित मंडल कारागार में बंद सपा विधायक रमाकांत यादव से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान कारागार के बाहर सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद थे. इनमें सपा पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव भी मौजूद थे. सपा मुखिया के कारागार पहुंचे पर कार्यकर्ता मिलने के लिए उत्साहित थे. इसी बीच पूर्व एमएलसी भी सपा मुखिया से मिलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन कार्यकर्ताओं के उत्साह के आगे वह अखिलेश यादव से मिल नहीं पा रहे थे, जिससे झल्लाकर कमला प्रसाद यादव ने अपने ही पार्टी के कार्यकर्ता को तमाचा जड़ दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं, मामले पर बीजेपी नेता आनंद गुप्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडों और माफियाओं की पार्टी है. इसका सीधा उदाहरण हमें देखने को मिल रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST