सुलतानपुर के जंगल में उठीं आग की लपटें, देखिए Video - सुलतानपुर के जंगल में लगी आग
सुलतानपुर: सुल्तानपुर में लंभुआ कोतवाली अंतर्गत खुनशेषपुर गांव में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब यहां जंगल में आग लग गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के खुनशेषपुर गांव की है. स्थानीय लोगों के अनुसार गांव स्थित जंगल में अज्ञात कारणों की वजह से अचानक आग लग गई. धीरे-धीरे आग ने पूरे जंगल को अपने आगोश में ले लिया. हवा तेज चलने की वजह से आग तेजी से फैल गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस व दमकल को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी लंभुआ अब्दुस सलाम व कोतवाली प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी ने फोर्स के साथ मिलकर आग बुझाने में सहयोग किया. कोतवाली प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि अज्ञात कारणों से जंगल में आग लग गई थी. सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है.