आखिर क्यों डीएम ने खेत में पहुंचकर काटे धान - DM Priyanka Niranjan harvested paddy
बस्ती की डीएम प्रियंका निरंजन बुधवार को शासन के निर्देश पर धान की फसल का उत्पादन जानने सदर ब्लॉक के दौलतपुर गांव पहुंची. यहां पहुंचकर डीएम ने किसानों से फसल के बारे में पूरी जानकारी ली. साथ ही उनसे यह भी जानना चाहा कि जो बेमौसम बरसात हुई है, उसमें उनके धान को कितना नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं डीएम प्रियंका निरंजन निरीक्षण के दौरान किसान बलवंत के खेत में पहुंच गईं, तो देखा कि किसान अपनी पकी हुई धान की कटाई कर रहा था यह देखते ही जिलाधिकारी ने भी हंसीया उठा लिया और वह भी धान काटने लगी. इतना ही नहीं धान काटने के बाद जिलाधिकारी ने किसानों को इस बार की एमएसपी के मूल्य के बारे में भी बताया और कहा कि इस बार आप सरकार द्वारा तय MSP मूल्य पर ही क्रय केंद्रों पर अपना धान बेंचे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST