उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

आखिर क्यों डीएम ने खेत में पहुंचकर काटे धान - DM Priyanka Niranjan harvested paddy

By

Published : Nov 2, 2022, 10:17 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

बस्ती की डीएम प्रियंका निरंजन बुधवार को शासन के निर्देश पर धान की फसल का उत्पादन जानने सदर ब्लॉक के दौलतपुर गांव पहुंची. यहां पहुंचकर डीएम ने किसानों से फसल के बारे में पूरी जानकारी ली. साथ ही उनसे यह भी जानना चाहा कि जो बेमौसम बरसात हुई है, उसमें उनके धान को कितना नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं डीएम प्रियंका निरंजन निरीक्षण के दौरान किसान बलवंत के खेत में पहुंच गईं, तो देखा कि किसान अपनी पकी हुई धान की कटाई कर रहा था यह देखते ही जिलाधिकारी ने भी हंसीया उठा लिया और वह भी धान काटने लगी. इतना ही नहीं धान काटने के बाद जिलाधिकारी ने किसानों को इस बार की एमएसपी के मूल्य के बारे में भी बताया और कहा कि इस बार आप सरकार द्वारा तय MSP मूल्य पर ही क्रय केंद्रों पर अपना धान बेंचे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details