मेरठ मेडिकल कॉलेज में बांधकर रखे गए मरीज़ की मौत, दो वार्ड ब्यॉय बर्खास्त, 4 नर्स का वेतन कटा - top mental hospital in up
मेरठ मेडिकल कॉलेज में एक मरीज को बेड़ से बांधकर रखा गया था. मरीज पुकारता रहा, लेकिन मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों ने न ही इलाज किया और न ही उसकी पुकार सुनी. मरीज तड़प-तड़पकर मर गया. उसकी लाश जमीन पर पड़ी रही. मानसिक रोगी की मौत मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर आर सी गुप्ता ने गुरुवार को दो वार्ड ब्यॉय की सेवाएं समाप्त कर दीं. चार स्टाफ नर्स का एक दिन का वेतन काटा गया है और सिस्टर इंचार्ज से पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा गया है. मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इस पूरे मामले पर जांच शुरू की है. प्रिंसिपल का कहना है कि मरीज़ की मौत के बाद उसे डिस्चार्ज कर मोर्चरी पहुंचाने में देरी हुई थी. प्रिंसिपल ने बताया कि तीन दिन में मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST