Watch: रामलीला के मंच पर बार बालाओं ने लगाए ठुमके...वीडियो वायरल - रामलीला के मंच पर बार बालाओं का डांस
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 17, 2023, 10:41 PM IST
मथुरा:जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक मंच से कुछ बार बालाएं फिल्मी गानों पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं. वहीं, कुछ लोग बार-बालाओं पर पैसे उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो नौहझील थाना क्षेत्र का शनिवार के दिन का बताया जा रहा है. यहां रामलीला के लिए बनाए गए मंच पर बारबालाओं ने फिल्मी गीतों पर जमकर ठुमके लगाए. थाना अध्यक्ष नौहझील शैलेंद्र सिंह ने बताया कि यह वीडियो 14 अक्टूबर का है. नौहझील कस्बे में रामलीला हो रही थी. जिसमें राम बारात निकली जा रही थी. इसी मंच पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था. लेकिन, जो मंच से वायरल वीडियो में डांस दिखाई दे रहा है यह बिना अनुमति के कराया जा रहा था. यूं तो ये सभी लड़के थे जो लड़की बनकर डांस कर रहे थे. लेकिन, बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसके लिए मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.