उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

आजमगढ़ पुलिस का शर्मनाक चेहरा आया सामने, SHO के डर से पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार - Ahraula police assault

By

Published : Aug 6, 2022, 9:52 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

आजमगढ़ जिले के अहीरौला थाना क्षेत्र में एक पीड़ित ने भूमि विवाद के मामले में थानाध्यक्ष अहीरौला राजेन्द्र प्रताप सिंह और अपने भाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित अपने हिस्से की भूमि पर मकान बनवाना चाहता है, लेकिन वह अपने अपराधिक प्रवृत्ति के भाई के आतंक से परेशान है.आरोप है कि 30 जुलाई को अहरौला थानाध्यक्ष देर रात पीड़ित का दरवाजा पीटने लगे. घर की महिलाएं दरवाजे पर पहुंचीं, तो उनके साथ अभद्रता की गई. पीड़ित को रात में पुलिस ने घर से उठा लिया और मारापीट की. एसपी से बात करने के बाद उन्हे दूसरे दिन छोड़ दिया गया. लेकिन, थानाध्यक्ष ने धमकी दी है कि अगर कहीं भी शिकायत हुई तो परिवार को बर्बाद कर देंगे. इससे पूरा परिवार डरा हुआ है. पीडित परिजनों ने अहीरौला थानाध्यक्ष और धीरेन्द्र पांडेय पर कार्रवाई की मांग की. एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ का कहना है कि सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इंस्पेक्टर द्वारा मारपीट की जांच सीओ को सौंपी गई है. दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद का मामला है. रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details