उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

c

ETV Bharat / videos

Azamgarh Crime News : लेखपाल को धमकी देने पर तीन लोगों पर मुकदमा, देखें वीडियो - आजमगढ़ का वायरल वीडियो

By

Published : Jun 29, 2023, 11:38 AM IST

Updated : Jun 29, 2023, 12:56 PM IST

आजमगढ़ : लेखपाल को धमकी देने और गाली गलौज करने पर एक नामजद सहित चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं उक्त व्यक्ति का लेखपाल से बातचीत और धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

सगड़ी तहसील में तैनात लेखपाल गंगा प्रसाद भारती निवासी गैरवाह ( शाहपुर) थाना सरपतहां, जिला जौनपुर के निवासी हैं. लेखपाल गंगा प्रसाद भारती को बुढावे, हिसामुद्दीनपुर और गोपालपुर का चार्ज मिला है. गंगा प्रसाद भारती ने जीयनपुर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि तीन-चार दिन पूर्व विशाल सेठ निवासी परशुरामपुर द्वारा फोन से धमकी दी गई और कहा गया नौकरी करनी है कि नहीं. उनके द्वारा क्षेत्र में दिखने पर मारने, पीटने की धमकी दी गई. मैंने उस समय फोन काट दिया, उसके बाद बार-बार फोन किया गया. 27 जून मंगलवार को शाम 4:30 बजे विशाल सेठ अपने चार पांच साथियों के साथ सगड़ी तहसील परिसर में आया और मुझे बहाने से बुलाया. मेरे वहां पहुंचने पर गाली गलौज और मारने की धमकी देने लगे. 

गंगा प्रसाद का आरोप है कि विशाल सेठ फोन करके कई बार धमकी दे चुका है तथा सरकारी कार्य में बाधा डालता है. ऐसी स्थिति में मैं बहुत भयभीत एवं डरा सहमा हुआ हूं. जीयनपुर पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर विशाल सेठ और चार पांच अज्ञात के खिलाफ धमकी देने, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. जीयनपुर कोतवाली प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर विशाल सेठ और पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. 


 

यह भी पढ़ें : यात्री अब रेल बिजली समाधान एप पर दर्ज करा सकेंगे शिकायतें, जानिए कैसे होगा समाधान

Last Updated : Jun 29, 2023, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details