उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वाराणसी में लेखक हेमंत शर्मा की पुस्तक का विमोचन

ETV Bharat / videos

वाराणसी में लेखक हेमंत शर्मा की पुस्तक के विमोचन में गूंजा हर-हर शंभू

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 8:24 PM IST

वाराणसी: प्रख्यात लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा के 60 वर्ष पूर्ण होने पर उनके द्वारा लिखी '60 के हेमंत' पुस्तक का विमोचन शुक्रवार को वाराणसी में किया गया. शुक्रवार देर शाम वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बाबा रामदेव, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रख्यात कवि कुमार विश्वास, समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव सहित कई वरिष्ठजन कार्यक्रम में मौजूद रहे. वाराणसी के प्रख्यात साहित्यकार मनु शर्मा के पुत्र हेमंत शर्मा अपनी लेखनी के लिए एक अलग पहचान बना चुके हैं. हेमंत पुस्तक का लोकार्पण प्रभात प्रकाशन के प्रभात कुमार सहित अन्य विशिष्ट जनों की निगरानी में किया गया. कार्यक्रम में हर-हर शंभू गाने से प्रसिद्धि हासिल करने वाली अभिलिप्सा पांड्या ने भी अपने भजन और गीतों से इस पूरे माहौल को और भी खास बना दिया. योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि एक मंच पर इतने सारे लोगों का आना बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि हेमंत शर्मा 60 के नहीं बल्कि ठाठ के हो गए हैं. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि साठ के हेमंत पुस्तक बिल्कुल अलग है और इसे पढ़ना मेरे लिए भी एक अलग अनुभूति होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details