FCI गोदाम में दाना न मिलने से नाराज बत्तखों का झुंड पहुंचा हाईवे, रुका ट्रैफिक - Duck on National Highway
मिर्जापुर के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के पथरहिया रोड पर बने कमिश्नर कार्यालय के पास एफसीआई गोदाम स्थित है. एफसीआई गोदाम में दाना नहीं मिलने के कारण बत्तख की एक टुकड़ी शाम को नेशनल हाईवे 7 सड़क पर पहुंचकर दाना चुगने लगी. इस बीच करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक रुका रहा. किसी तरह लोग इधर-उधर से निकल रहे थे. दाना चुगने में बत्तख इतने व्यस्त थे कि हॉर्न देने के बावजूद भी सड़क पर से नहीं भाग रहे थे. नेशनल हाईवे-7 के बीच सड़क पर बत्तखों को देख कोई हादसा न होने पाए, इसलिए सड़क से जा रहे ट्रक, बस व कार सवार लोग रुक गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST