उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

स्कूटी पर नंगे पैर नगर निगम पहुंची महापौर, ट्विटर पर ट्रोल - कानपुर की खबरें

By

Published : Apr 9, 2022, 9:15 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

शनिवार को नगर निगम मुख्यालय में कानपुर-फतेहपुर एमएलसी सीट को लेकर मतदान होना था, तो सुबह जल्दबाजी में महापौर अपनी स्कूटी से नंगे पैर ही नगर निगम पहुंच गई. जब दोपहर को उनकी स्कूटी से नगर निगम मुख्यालय पहुंचने का वीडियो वायरल हुआ तो वह ट्विटर पर जमकर ट्रोल हो गईं. एक यूजर ने तो यहां तक ट्वीट कर दिया, कि महापौर नौ दिन नंगे पैर रहती हैं और नौ दिन हेलमेट भी नहीं लगातीं. इसके बाद क्या था, महापौर के इस वीडियो पर खूब कमेंट आते रहे. वहीं, इस पूरे मामले पर महापौर प्रमिला पांडेय ने ईटीवी भारत को बताया कि सुबह आठ बजे से नगर निगम में मतदान होना था और तैयारियों का जिम्मा उन पर था. ऐसे में आनन-फानन वह अपनी स्कूटी से नगर निगम मुख्यालय पहुंच गईं. नंगे पैर होने को लेकर उन्होंने बताया कि वह नवरात्र में रोजाना मंदिर जाती हैं और चप्पल नहीं पहनती हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details