उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

अजगर धान के खेत में निगल रहा था चीतल, देखिए फिर क्या हुआ... - अजगर ने चीतल को निगला

By

Published : Aug 25, 2021, 8:33 AM IST

लखीमपुर खीरी के दुधवा बफर जोन में संपूर्णानगर रेंज से सटे पीलीभीत के शांति नगर गांव के पास ग्राम प्रधान सुखम के खेत में ग्रामीणों को धान हिलता हुआ दिखाई पड़ा. जब एक ग्रामीण उसके पास गया, तो उसके होश उड़ गए. वहां एक विशालकाय अजगर ने एक बड़े से चीतल को दबोच रखा था. अजगर चीतल को निगलने (python swallowed cheetal) वाला था. चीतल अपनी जान बचाने को छटपटा रहा था, लेकिन अजगर की पकड़ इतनी मजबूत थी कि चीतल चाहकर भी खुद को छुड़ा नहीं पा रहा था. इसको देखकर ग्राम प्रधान सुखम को सूचना दी गई. ग्राम प्रधान ने इसके बाद संपूर्णानगर रेंज के रेंजर को खबर की, जिसके बाद रेस्क्यू किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details