पुलिसकर्मियों का जाम छलकाते हुए वीडियो वायरल - उन्नाव पुलिस
उन्नाव के माखी थाने में तैनात चार पुलिसकर्मियों का शराब पीते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में होमगार्ड और पुलिसकर्मी किसी अंडे की दुकान पर शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं जिस दुकान पर यह पुलिसकर्मी शराब पी रहे हैं वहां पर एक नाबालिक बच्चा उन्हें पानी और ग्लास मुहैया करा रहा है. वायरल वीडियो में नजर आ रहे 3 पुलिसकर्मी आसीवन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. मामले पर सीओ सिटी कृपा शंकर कनौजिया ने बताया कि चारों पुलिस कर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है. उनके ऊपर दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए उनके कमांडेंट को लिखा जा रहा है.