ग्रामीणों का टूटा सब्र का बांध, 30 साल से कर रहे हैं अंडरपास की मांग, किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान
अमेठी रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर 30 साल से अंडरपास की मांग को लेकर गांव के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि यूपीए सरकार में अंडर पास निर्माण के लिए प्रस्ताव पास हुआ था, जिसके लिए निधि भी जारी हो गई थी, बावजूद इसके अंडरपास का निर्माण नहीं हो सका. यहां के जनप्रतिनिधि भी मामले को लेकर उदासीन बने हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद अंडरपास ना बनने से हम लोगों ने विधानसभा चुनाव 2022 का सामूहिक बहिष्कार का निर्णय लिया है. नायब तहसीलदार अमेठी श्रीश कुमार मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के मांग पत्र को लिया और उनकी बात उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.