नशे में धुत दरोगा को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - चित्रकूट खबर
चित्रकूट में एक शराबी दारोगा का अवैध तमंचे के साथ वर्दी में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है, जिसका वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है. बताया जा रहा है कि यह धर्मेंद्र कुमार नाम का दारोगा है, जो महोबा जिले में तैनात है. शराब के नशे में वर्दी पहने हुए मोटरसाइकिल से अपने किसी रिश्तेदार के साथ चित्रकूट के राजापुर जा रहा था, जो पहाड़ी थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध पुर गांव के पास शराब के नशे में दारोगा का रिश्तेदार रास्ते में गिर पड़ा, जिससे उसको गंभीर चोट आ गई. बावजूद इसके दारोगा उसे अस्पताल ले जाने के बावजूद वहां पर शराब के नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा.