जाने आखिर क्यों लगातार बनारस के व्यापारी कर रहे हैं सरकार का विरोध, क्या हैं उनकी मांगें
वाराणसी: विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा हो गई है. सभी राजनीतिक दल लगातार रैलियों के माध्यम से सभी वर्गों को लुभाने की कवायद में जुटे गये हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों की ओर से व्यापारी वोट बैंक को भी साधने की पूरी कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में बीजेपी का सुझाव पेटिका व्यापारियों के पास लेकर जा रही हैं. साथ ही व्यापारियों से सुझाव भी मांगें जा रहे हैं. लेकिन उसके इतर सरकार की वादाखिलाफी, अनियमितता और अन्य तमाम समस्याओं से जूझ रहे व्यापारी लगातार सरकार के विरोध अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. इन मुद्दों को लेकर के ईटीवी भारत की टीम ने व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों से खास बातचीत की. देखें वीडियो