सड़कों पर कचरा देखकर गाड़ी से उतरे मंत्री जी, की सफाई - minister kapil dev agarwal
मुजफ्फरनगर में गुरुवार को लोग तब हैरत में पड़ गए जब योगी सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल अचानक अपनी गाड़ी से उतकर सड़क पर पड़ा कूड़ा बीनने लगे. दरअसल, जिले के भोपा रोड स्थित एसडी कॉलेज के सामने शरबत बांटने का काम किया जा रहा था. इस दौरान वहां से गुजर रहे उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी गाड़ी रुकवाई और सड़क पर प्लास्टिक के ग्लास उठाकर कूड़ेदाम में डालने लगे. सड़क पर मंत्री जी को इस तरह सफाई करते देखकर लोग आशचर्य चकित रह गए. सड़क पर सफाई करने बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लोगों से साफ-सफाई रखने गंदगी नहीं फैलानी की अपील की.