बोले सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया, बदहाली से जूझ रहे लखनऊ पूर्व में हम करेंगे विकास - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. वह लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और जनसमर्थन मांग रहे हैं. ईटीवी से भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि लखनऊ पूर्व से विधायक आशुतोष टंडन योगी सरकार में नगर विकास मंत्री हैं, लेकिन उनके क्षेत्र में विकास नहीं हुआ. गड्ढों में सड़क नजर आती है और तमाम बदहाली से लखनऊ पूर्व जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि वो लगातार जनता के सुख-दुख में शामिल रहे हैं. इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए जनता ने ठान लिया है. भाजपा के लोग नफरत की राजनीति करते हैं, जनता उन्हें सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी. अखिलेश यादव ने पॉजिटिव पॉलिटिक्स शुरू की है जिसे जनता का समर्थन मिल रहा है. दस मार्च को जनता का फैसला आएगा और समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. लखनऊ पूर्व में सर्वांगीण विकास होगा और हर तरफ विकास नजर आएगा