बलरामपुर सदर: राज्यमंत्री पलटूराम बोले- सपा-बसपा के गठबंधन की तरह ही इस बार सभी दलों का दावा होगा फेल - पलटूराम
बलरामपुर सदर विधानसभा सीट से भारी अंतर से जीत हासिल करने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता व प्रखर वक्ता पलटूराम से ईटीवी भारत ने विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष बातचीत की. पलटूराम को अभी हाल ही में सैनिक कल्याण, होमगार्ड्स राज्यमंत्री बनाया गया है. उन्होंने बातचीत के दौरान तमाम मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. उन्होंने प्रदेश की राजनीति में आज भी भाजपा को प्रासंगिक बताया. कहा कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों में 2017 की जीत को और ज़्यादा अंतर से दोहराएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के सामने सपा, बसपा और कांग्रेस का प्लान फेल हो जाएगा.