उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

...जब बाइक पर सवार हुए नागराज, जानिए फिर क्या हुआ - जालौन में सांप ने फैलाई दहशत

By

Published : Dec 4, 2019, 5:33 PM IST

जालौन: जिले में एक सांप के बाइक पर सवार होने के चलते दहशत का माहौल बन गया. दरअसल चौकी निवासी गुड्डू पचौरी अपनी बाइक से जालौन आ रहे थे. वह बाइक से हनुमान मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि रास्ते में सड़क पार कर रहे एक सांप की पूछ बाइक से दब गई. पूछ दबते सांप ने बाइक पर छलांग लगा दी और बाइक पर बैठ गया. सांप की छलांग लगाते ही बाइक चला रहे गुड्डू बाइक को रास्ते में छोड़कर अलग हट गए. देखते देखते लोगों की भीड़ सांप का ये नजारा देखने के लिए उमड़ पड़ी. हालांकि करीब एक घंटे बाद सांप बाइक से उतरकर चला गया और किसी को कोई हानि नहीं पहुंचाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details