झांसी: पूर्व मंत्री रवीन्द्र शुक्ल की पुस्तक संजीवनी का हुआ विमोचन, 1100 दोहों का है संग्रह
उत्तर प्रदेश के झांसी में पूर्व मंत्री और कवि रवींद्र शुक्ल की पुस्तक संजीवनी का विमोचन हुआ. इस दौरान देश भर से आये साहित्यकार मौजूद रहे. कार्यक्रम में स्थानीय कवि और लेखक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे. पुस्तक संजीवनी दोहों का संग्रह है.