उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

बीच सड़क पर दारोगा जी बन बैठे 'थप्पड़बाज', देखे वीडियो - police news

By

Published : Aug 18, 2021, 7:28 PM IST

जनपद कानपुर देहात की रुरा की मित्र पुलिस का नया कारनामा सामने आया है. जहां जाम में फंसे लोगों के साथ दरोगा जी ने कैसा बरताव किया है, जरा देखिए. जाम में अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रण कराने गए दारोगा साहब ने खुद ही नियंत्रण खो दिया और मारपीट कर बैठे. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. वहां पर मौजद ग्रामीणों की माने तो उनका कहना है कि रूरा चौराहे क्रासिंग के पास भीषण जाम लगा हुआ था, जिसे देखकर दरोगा जी को बहुत गुस्सा आ गया. गुस्सा ऐसा कि उन्होंने ये भी नही देखा कि वहां खड़े लोग भी उन्हें देख रहे हैं. उन्होंने आव देखा न ताव और सड़क पर ही थप्पड़बाजी चालू कर दी. वहीं, लोग मूकदर्शक बने देखते रहे. ग्रामीण करते भी तो क्या, क्योंकि थप्पड़बाज कोई और नहीं खुद एक वर्दीधारी दरोगा जी थे. अब अधिकारी जांच करवा कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं, लेकिन कोई भी जिले का जिम्मेदार अधिकारी मीडिया के कैमरे के सामने बोलने से कतरा रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस थप्पड़बाज दारोगा पर कार्रवाई होगी, या फिर इसी तरह कानून के रक्षक खुलेआम बीच सड़क पर आम लोगों के साथ थप्पड़बाजी करते नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details