उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

जलभराव से आम जीवन अस्त-व्यस्त, राजनीतिक रोटियां सेकने में जुटा पक्ष-विपक्ष - लखनऊ का समाचार

By

Published : Sep 17, 2021, 7:31 PM IST

राजधानी लखनऊ के उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मड़ियाव थाना के तहत फैजुल्लागंज के निवासी इन दिनों मूसलाधार बारिश होने की वजह से बाढ़ जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इसको लेकर लगातार सत्ता पक्ष के द्वारा दावा किया गया कि जल्द ही गोमती नदी के ऊपर तटबंध बना दिया जाएगा. लेकिन इसके बावजूद भी गोमती नदी पर बांध आज तक नहीं बन पाया है. जिसकी वजह से फैजुल्लागंज के रहने वाले लाखों निवासी जलभराव के बीच रहने के लिए मजबूर है. वहीं दूसरी ओर लोग घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर है. जिसको लेकर आज स्थानीय लोगों द्वारा शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया. जिसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने पहुंच गए. सत्ता पक्ष के उत्तरी विधानसभा विधायक नीरज बोरा और स्थानीय प्रशासन साथ ही नगर निगम के अपर नगर आयुक्त, जोनल अधिकारी और प्रशासन के एडीएम, तहसीलदार, सहित विभागीय अधिकारी पहुंच कर लोगों को राहत पहुंचाने को लेकर वादा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details