कचेहरी में भी काम के लाले, वकील कर रहे मारपीट
जौनपुरः इस मारपीट को देखने के बाद आप अनुमान लगा सकते हैं कि भारत में किस कदर बेरोजगारी है. जौनपुर के जिला न्यायालय परिसर में एक मुवक्किल का काम करने के लिए एक महिला वकील और एक पुरुष वकील टूट पड़ते हैं. हालात यह होती है कि महिला सरेआम वकील साहब की पिटाई कर देती है. यह नजारा देखकर कलेक्ट्रेट परिसर में भीड़ तमाशबीन बनी रही. मामला बढ़ता देख मौके पर मौजूद कुछ वकील साथियों ने लड़ाई को शांत कराया. महिला अधिवक्ता रीमा सिंह ने बताया कि कलेक्ट्रेट में अकेली अधिवक्ता महिला हूं. यह लोग पहले से ही यहां पर हैं. यह लोग मेरी बढ़ती पहचान से जलन रखते हैं. वहीं अधिवक्ता बजरंगी ने बताया कि 151 का चालान आया था, मुवक्किल मेरे पास आया था. जबकि दरोगा रीमा सिंह के पास फोन कर दिया. मैने दारोगा को फोन कर दिया कि मुव्वकिल मेरे पास आया है, आप किसी और को फोन कर देते हैं. उसी पर लड़ने लगी. ये मुझसे जलसी रखती है. उसको लगता है इनके पास काम ज्यादा आता है. वो कॉलर पकड़ ली थी मारपीट पर आमादा थी.