India Pakistani War: शूरवीरों से सुनिए रणक्षेत्र की शौर्य गाथा - शौर्य गाथा
50 साल पहले आज के ही दिन 1971 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को धूल चटाई और बांग्लादेश (Bangladesh) नाम का एक नया देश अस्तित्व में आ गया. 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने हिंदुस्तानी शूरवीरों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष पाकिस्तानी सेना के जवान नतमस्तक हो गए. 'ईटीवी भारत' से भारत पाकिस्तान ( India Pakistan) के साथ हुई इस जंग में अहम भूमिका निभाने वाले नायकों ने अपनी यादें साझा कीं. पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश.