बेजुबान जानवर की हत्या कर रस्सी से बांधकर घसीटा, कार्रवाई के लिए एनजीओ आया आगे - मझोला थाना
मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना कैमरे में कैद हुई है. यहां एक युवक ने एक बेजुबान जानवर के हाथ पैर बांधकर लाठी डंडों से पीटकर मौत की नींद सुला दिया. घटना की जानकारी मिलते ही नई राह नई उड़ान जीव सेवा समिति मोके पर पहुंच गयी. जब तक समिति के लोगों ने कुत्ते का हाथ पैर खोले, तब तक कुत्ते की मौत हो चुकी थी. समिति की शिकायत पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पूरे मामले को लेकर सीओ सागर जैन ने बताया कि एक बेजुबान जानवर को लाठी डण्डों से पीट पीटकर जान से मारने का मामला सामने आया है. इस मामले में पशु कूरता अधिनियम के तहत धारा 429 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है.