Kashi Film Festival : मंच से राजू श्रीवास्त ने लगाया हंसी का तड़का, दर्शक हुए लोटपोट - राजू श्रीवास्तव के जोक्स
वाराणसी में सोमवार को काशी फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान काशी फिल्म महोत्सव के मंच से हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने ऐसा गुदगुदाया कि हर कोई हंसते-हंसते अपने सारे दुख दर्द भूल गया. बात-बात में हंसी ठिठोली फिर साथ ही राजू श्रीवास्तव ने जमकर मस्ती की. लगभग 1 घंटे से ज्यादा के कार्यक्रम में राजू श्रीवास्तव कॉमेडी के कुछ अंश आप भी देखिए ईटीवी भारत के साथ.