घुटनों तक पानी, दे सलामी दे सलामी...जय हिंद - घुटनो तक पानी में सलामी
यूपी के जौनपुर में रामपुर थाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ध्वजारोहण का ऐसा वीडियो की हर कोई पुलिस वालों की तारीफ कर रहा है. जनपद के सभी थानों में झंडारोहण हुआ, लेकिन इस दौरान आकर्षण का केंद्र रामपुर थाना बना रहा. भारी बारिश के कारण पिछले कुछ दिनों से जौनपुर का रामपुर थाना तालाब में तब्दील हो चुका है, लेकिन जलमग्न थाना भी पुलिस वालों के हौसलों को डिगा न सका. पानी में डूबे थाना परिसर में खड़े होकर पुलिसकर्मियों ने झंडा फहराया और तिरंगे को सलामी भी दी.