कैसा हो विधायक, जानिये क्या कहते हैं कांच कारोबारी
फिरोजाबाद: आपका विधायक कैसा हो,इस मुद्दे पर ईटीवी भारत आम आदमी की राय जान रहा है.इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए हमारी टीम ने फिरोजाबाद के कांच कारोबारियों से बात की. उनसे जानने की कोशिश की कि उनके क्या मुद्दे हैं और वह कैसा विधायक चाहते हैं. कारोबारियों का कहना है कि वह ऐसा विधायक चुनेंगे जो उनकी इन्डस्ट्रीज की समस्याओं को समझे और उनका निदान कराये. उनके कारोबार की जो समस्याएं है उन्हें सदन में उठाया जाए.