उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

यहां उड़ने लगे रंग-गुलाल, होली पर भव्य उत्सव की तैयारी शुरु

By

Published : Mar 20, 2021, 9:08 AM IST

झांसी जनपद के एरच कस्बे के लोग इस बार होली को लेकर खासे उत्साहित है, क्योंकि यहां होली महोत्सव आयोजन में सरकार ने भी मदद का ऐलान किया है. एरच कस्बे में हर साल की तरह होली की धूम दिखाई पड़ने लगी है और लोग फाग गायन के माध्यम से अपने उत्साह का प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही उत्सव की तैयारियों को भी अंतिम रूप देने में जुटे हैं. एरच कस्बा बेहद प्राचीन नगर माना जाता है. यहां हिरण्यकश्यप का मंदिर स्थित है. स्थानीय लोगों की मान्यता है कि यहां से प्रह्लाद को नदी में फेंके जाने की घटना हुई थी. एरच कस्बे में हर वर्ष होली के माह में महोत्सव का आयोजन किया जाता है. लगभग एक सप्ताह के आयोजन में शोभायात्रा, कवि सम्मेलन, फाग गायन, होली मिलन सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हर साल किये जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details