मथुरा में गोवर्धन पूजा की धूम: भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए सैकड़ों विदेशी श्रद्धालु - शोभायात्रा में शामिल हुए विदेशी श्रद्धालु
मथुरा : दिवाली के दूसरे दिन ब्रज में गोवर्धन महाराज की पूजा धूमधाम से की जाती है. गिरिराज जी की नगरी गोवर्धन में पर्वत की पूजा होती है. क्योंकि इसी पर्वत को भगवान कृष्ण ने अपनी कन्नी उंगली पर उठाकर पूरे ब्रज वासियों को इंद्र के प्रकोप से बचाया था. शुक्रवार को गोवर्धन में गौड़िय मठ संप्रदाय के लोगों ने धूमधाम से गोवर्धन महाराज की पूजा की. अन्नकूट का भोग लगाया. हरे राम हरे कृष्णा की धुन पर ढोल नगाड़े व मृदंग की धुन के साथ सिर पर टोकरी में अन्नकूट का प्रसाद रखकर गिरिराज जी की तलहटी पहुंचे. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भव्य शोभायात्रा निकाली. इन श्रद्धालुओं में सैकड़ों विदेशी भक्त भी थे. सदियों से चली आ रही यह परंपरा आज भी कायम है.