Govardhan Puja: काशी में निकली शोभायात्रा, इन झांकियों ने मोह लिया मन... - काशी
गोवर्धन पूजा के मौके पर काशी में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस मौके पर एक से बढ़कर एक झांकियां निकली. यह आयोजन हर वर्ष यादव समाज की ओर से किया जाता है. केसरिया परिधानों में भक्तों ने इस शोभायात्रा में भाग लिया. चेतगंज चौराहे से शुरू होकर यह शोभायात्रा लहुराबीर चौकाघाट, अंधरापुल होते हुए खिड़कियां घाट तक पहुंची.