उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

घरों में कैद हैं लोग, बंद हैं फैक्ट्रियां, कल कल बह रही मां गंगा - गंगा नदी कानपुर

By

Published : Apr 10, 2020, 7:45 AM IST

जो काम अब तक देश की कोई सरकारें नहीं कर पाई वो लॉकडाउन ने कर दिखाया है. लॉकडाउन का ये शायद पहला और अब तक का सबसे बड़ा सकारात्मक परिणाम है कि कानपुर में राष्ट्रीय नदी गंगा के प्रदूषण में काफी कमी आई है. बता दें कि गंगाजल में 40 से 50 फीसदी सुधार का दावा जानकार भी कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 मार्च से 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद से गंगा के पानी में 40 से 50 प्रतिशत का सुधार हुआ है, जो अपने आप में मायने रखता है. कानपुर के स्थानीय लोगों के मुताबिक, लॉकडाउन की वजह से लोग गंगा स्नान नहीं कर रहे हैं और फैक्टरियां भी बंद हैं, इसकी वजह से गंगा का पानी बहुत साफ नजर आ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से ऐसा बदलाव देखकर खुशी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details