बीजेपी छोड़ सपा में शामिल पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भाजपा पर लगाए यह आरोप, देखें एक्सक्लुसिव इंटरव्यू - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
सहारनपुर: जिले की नकुड़ विधानसभा से चार बार विधायक रहे पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी इस बार समाजवादी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी के खिलाफ बीजेपी ने मुकेश चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. पूर्व मंत्री व सपा प्रत्याशी धर्म सिंह सैनी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर पिछड़ों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि इस बार पिछड़े वर्ग का समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में अहम योगदान रहेगा.