कुमार विश्वास के कार्यक्रम में मारपीट, नेताओं के साथ-साथ पुलिस की कार्यशैली पर कसा तंज - कुमार विश्वास के कार्यक्रम में मारपीट
फर्रुखाबाद: जिले के पांचाल घाट स्थित माघ मेला रामनगरिया में सोमवार शाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कवि कुमार विश्वास के साथ जिले के अधिकारी पहुंचे. तेज ठंड में बड़ी संख्या में लोग कुमार विश्वास की कविताओं को सुनने को जुटे. कार्यक्रम में लुफ्त उठा रहे लोगों मैं बैठने को लेकर कुर्सियां भी चलीं. वहीं, पुलिस के सुरक्षा के दावों की पोल भी खुल गई. कुमार विश्वास ने भी राजनीति करने वाले नेताओं और पुलिस की कार्यशैली पर तंज कसा.