जब कबड्डी प्रतियोगिता में शुरू हो गई बॉक्सिंग...जानिए क्या था पूरा मामला - इटावा की न्यूज
कानपुर के स्व. रतनलाल शर्मा स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता में मारपीट हो गई. दरअसल, यहां कानपुर की टीम को देखकर इटावा और कन्नौज के खिलाड़ियों ने मैच खेलने से मना कर दिया. उनका कहना था कि कानपुर की टीम के खिलाड़ियों की आयु अधिक है. इसके बाद कानपुर की टीम से दोनों टीमों की कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. कोच और खिलाड़ी चुटहिल हो गए. कन्नौज और इटावा की टीमें मैदान छोड़कर चली गईं. पुलिस का कहना है कि सभी को शांत करा दिया है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.