सहारनपुर: बदला मौसम का मिजाज, दिन में छाया अंधेरा - सहारनपुर में तेज आंधी
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में रविवार सुबह दिन निकलने के कुछ देर बाद ही मौसम का मिजाज बदल गया. यहां दिन में रात हो गई और सूरज बादलों में छिप गया. तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई और चारों तरफ रात की तरह अंधेरा छा गया. जिले में बारिश की वजह तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई, लेकिन तेज हवाओं के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है.