आगरा में किशोर-किशोरियों ने लगवाई वैक्सीन, सभी से की अपील - कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर
आगरा: उत्तर प्रदेश में सोमवार से 15 साल से बड़े और 18 साल तक के किशोर और किशोरियों को कोविड-19 से बचाने के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. इसी क्रम में आगरा में 35 बूथ पर किशोर और किशोरियों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. सोमवार सुबह से ही हर बूथ पर वैक्सीनेशन कराने किशोर और किशोरियां पहुंच रही हैं. ईटीवी भारत ने एसएन मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना का पहला टीका लगवाने आए किशोर और किशोरियों से बातचीत की. उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर नई-नई बातें बताईं. कई स्टूडेंट ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड एग्जाम को लेकर वैक्सीनेशन कराने की बात कही. कई किशोर और किशोरियों का कहना है कि उनके परिवार में सभी लोगों के वैक्सीनेशन हो चुका है. परिजनों ने ही उन्हें वैक्सीनेशन कराने भेजा है. किशोर और किशोरियों ने कहा कि, दोस्तों को भी कहेंगे कि, वे भी वैक्सीन लगवाएं. जिससे सभी सुरक्षित रहें. सभी से यह अपील है कि, घर से बाहर मास्क लगाएं. सोशल डिस्टेंस का पालन करें.और सैनिटाइजर का भी उपयोग करें. क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर ताजनगरी में दस्तक दे चुकी है.